Ujjwala Yojana
प्रधानमत्री उज्जवल योजना के द्वारा गरीबी लोग की मदद करने के लिए सरकार यह योजना चलाई है। इसमे सरकार के द्वारा ग्राहक का गैस कनेवान व गैस चुल्हा व गैस सिलेण्डर दिया जाता है।
आवेदन कोन कर सकते है। परिवार का नाम SECC 2011 की लिस्ट में होना जरूरी है।
उज्जवल योजना के पात्र
# यह योजना महिला के लिए है। जो घर की मुखिया भी होनी चाहिए।
# आवेदन करने वाली आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
# आवेदक के घर में पहले से गैस कनेशन नही धेना चाहिए।
# आवेदक के पास BPL कार्ड या Antyodaya card होना चाहे
आवेदक के लिए जरूरी दस्तावेज:-
#आधार कार्ड आवेदक का और पूरे परिवार का।
# राशन कार्ड या SECC proot
जन धन बैंक खाता
पासपोर्ट साइज फोटो और
मोबाईल नंबर
आवेदन कैसे करे
1.अपने पास के डिस्टिबूटेर के पास जाए।
2. Application form भरने के बाद दास्तावेज लगाए
3. वेरिफिकेशन होने के बाद व गैस कनेशन मिलता है।
4. गैस चूल्हा व गैस सिलेण्डर भी सरकार की तरफ से मिलता है।
2025 में क्या बदलाव हुए है।
1. सरकार ने 2025 मे नए 75 लाख गैस कनेक्सन जोडने का लक्ष्य रखा है।
२. दूसरी बार सिलेण्डर भरवाने पर सब्सिडी रेह पर मिलेगा।
3. अब गैस कनेक्सन लेनो और भी आसान हो गया है,
५. घर-घर जाकर Elegible महिला को बताया जा रहा है।
