पेंशन योजना
पेशेन योजना जब उम्त बढ़ती है। काम करने की हिम्मत नहीं होती तो वृद्ध पेशन जीवन के बहुत उपयोगी बन जाती है। इसलिए सरकार + 2025 में कुछ नए पेशेन योजनी और भी लोगो तक पहुंचाना का लक्ष्य बनाया है। इस योजना का लाभ 60 वर्ष से ऊपर के लोग ही उठा सकते है। सरकार इन लोगो को 1000-3000 हर महीने बैंक में पहुंचाने का वादा करती है।
इस योजना के लिए कौन मान्य है।
#आवेदक की अत 60 साल या उससे ज्यादा धेनी चाहिए।
# परिवारिक व आर्थिक रूप से कमजोर या BPL कार्ड थेना चाहिए
# आवेदक के पास आधार कार्ड व जन धन खाता होना चाहिए
# किसी भी प्रकार की सरकारी नोकरी या अन्य पेंशन का लाभ ना उठा रहा हो।
कैसे आवेदन करना है।
# अपने पास के CSC सेन्टर जारी
#साथ में आधार कार्ड, जन धन खाता कॉफी, राशनकार्ड
#आय प्रमाण पत्र, प्रासपोर्ट साइज फोटो बेकर जाए।
# वही जाकर आपका आनलाइन रजिक्टेशन होगा Approved होने के बाद पेशेन सीधे बैंक खाता मे
सरकार के द्वारा इन योजना का आरम्भ उन लोगो के लिए किया गया है। जिनके पास कमाई का कोई साधन नही है। अगर आप या आपके परिवार मे से कोई भी senior citizen है। तो उनका आवेदन कराए
